Ashes 2021: James Pattinson announced his retirement before Ashes | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-21 720

Right now the ICC World Cup is going on and the entire focus of all the teams will be on how to win it. But after this event, Australia has to be a part of another big series. Australia will play a 5-Test Ashes series against England in December at their home, which will start on December 8 and continue till January next year. But Australia has suffered a major setback before this big series and that is that Australian fast bowler James Pattinson has completely retired from international cricket.

इस वक़्त ICC विश्व कप चल रहा है और सभी टीमों का पूरा ध्यान इसी बात पर रहेगा की कैसे इसे जीता जाए। मगर इस इवेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ी सीरीज़ का हिस्सा होना है। ऑस्ट्रेलिया को दिसम्बर महीने में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ खेलनी जो 8 दिसंबर से शुरू होगी और अगले साल जनवरी तक चेलगी। मगर ऑस्ट्रेलिया को इस बड़ी सीरीज़ से पहले एक बड़ा झटका लगा है और वो ये है की ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स पेटिंसन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लिया है।

#TheAshes2021 #JamesPattinson #AustraliaCricket